हरियाणा सरकार ने दी 50 करोड़ रुपए कीमत के खेल आइटम खरीदने की स्वीकृति

पानीपत/चंडीगढ़, 27 सितंबर: हरियाणा के खिलाड़ियों की जरुरतों को पूरा करने के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपए कीमत के 361 प्रकार के खेल आइटम खरीदने को स्वीकृति प्रदान की है। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय खरीद कमेटी की बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया गया।
इसके बाद खेलमंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को इस खरीद प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। विज ने बताया कि प्रदेशभर में खिलाडिय़ों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हैमर, हाई जम्प क्रॉस बार, जेवेलिन, शॉटपुट, स्टॉप वॉच, टॉय बोर्ड, बैडमिंटन रैकेट, बैडमिंटन नेट, बॉक्सिंग दस्ताने, हैडगार्ड, पंचिंग पैड व ग्लव्स, बॉस्केट बॉल, क्रिकेट के बॉल, बैटिंग लेगगार्ड, फुटबॉल व उससे संबंधित खेल उपकरण,
जिम्नास्टिक की बैलेंसिंग बीम, क्रश मैट, पैरेलल बार, रनवे मैट, स्किपिंग रोप, हैंडबॉल, हैंडबॉल नेट, हॉकी स्टिक, बॉल, जुड़ो मैट, खो-खो पोल, कबड्डी मैट, लॉन टेनिस नेट, बॉल, रैकेट, वॉलीबॉल पोल, नेट व तार, कुश्ती मैट, योग मैट तथा निशानेबाजी के धनुष व निशाने सहित अन्य आवश्यक सामान की खरीद के आदेश दिए गए हैं।
खेल मंत्री ने बताया कि इन उपकरणों के आने से प्रदेश के खिलाड़ियों मे नया जोश भरेगा तथा वे खेलों में अधिक मेहनत से पदक जीतने की ओर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही न केवल नई खेल नीति बनाई थी बल्कि खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के आधार पर मिलने वाली नौकरी एवं धनराशि का कैलेंडर भी जारी किया है।