ट्रिपल आईटी में फिनलैंड के स्पेशलिस्ट की निगरानी में तैयार किए जाएंगे ऑनलाइन गेम्स, स्टूडेंट्स की वर्कशॉप भी लेंगे

नई दिल्ली, 27 सितंबर: दिल्ली की ट्रिपल आईटी में आईआईटी दिल्ली सहित दिल्ली-एनसीआर के टेक्निकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की टीम ऑनलाइन गेम तैयार करेंगे। इनका मार्गदर्शन और मूल्यांकन करने के लिए फिनलैंड के कजानी यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंस से एक टीम आएगी।
टीम में चार एक्सपर्ट
-
टीम में चार एक्सपर्ट शामिल हैं, जो स्टूडेंट्स को ऑनलाइन गेम तैयार करने की बेसिक जानकारी देंगे और साथ ही गेम तैयार करने के दौरान उनका मार्गदर्शन और मूल्यांकन भी करेंगे। ये विशेषज्ञ प्रतियोगिता शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स की एक वर्कशॉप भी लेंगे, जिसमें स्टूडेंट्स को गेम तैयार की बेसिक जानकारी दी जाएगी और आॅनलाइन गेम डिजाइन में करियर की संभावनाएं भी बताएंगे।
-
ट्रिपल आईटी ऑनलाइन गेम्स इंडस्ट्री में संभावनाएं देखते हुए पहली बार गेम डिजाइन हैकाथन स्पर्धा आयोजित कर रही है। यह 28 से 30 सितंबर तक होगी। आईआईटी, दिल्ली-एनसीआर के 40 कॉलेज के कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। टीम में 4 से 6 सदस्य होंगे। 48 घंटे में तैयार करना होगा गेम।
-
योजन के इंचार्ज नवीन गौड़ ने बताया कि गेम बच्चों और सीनियर दोनों के लिए हो सकते हैं। ऑन द स्पॉट टॉपिक दिए जाएंगे। जो एडवेंचर, पजल, रेसिंग, माइंड गेम, रियल टाइम स्ट्रेटजी पर हो सकते हैं। गेम डिजाइन करने के लिए डिजाइनिंग आना चाहिए, कंप्यूटर का ज्ञान हो। साथ ही ऐटिट्यूड का योगदान होता है।
-
नवीन गौड़ ने बताया कि बेस्ट तीन गेमों की टीमों को 1 लाख रु. इनाम दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के दौरान कई स्टार्टअप और इंडस्ट्री से लोग आ रहे हैं। इस दौरान बेहतर गेम तैयार करने वाली टीमों के स्टूडेंट्स को जॉब भी मिल सकती है। या उनके गेम पसंद आने पर कंपनी खरीद भी सकती हैं।