हिसार से जम्मू, जयपुर और देहरादून के लिए शुरू होगी हवाई यात्रा

हरियाणा,29 सितम्बर: हिसार एअर पोर्ट जल्द ही इंडिया के नक्शे पर आने वाला है। यहां से चंडीगढ़-दिल्ली के अलावा जम्मू, जयपुर और देहरादून के लिए भी हवाई उड़ाने शुरू होंगी। हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग ने इसके लिए कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कंपनियां यहां से 9 और 19 सीटर एअर क्राफ्ट से लोगों को हवाई मार्ग के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। हिसार से अपने ए29 सितम्बरअर क्राफ्ट उड़ाने वाली कंपनियों से सरकार को राजस्व भी मिलेगा।
सरकार प्रत्येक टिकट पर या प्रति यात्री पर 200 रुपए की रॉयल्टी लेगी। लेकिन सरकार कंपनियों को नाइट पार्किंग, लैंडिंग, फायर फाइटिंग जैसी सुविधा निशुल्क देगी, वहीं उन्हें रिफिलिंग की भी व्यवस्था भी मिलेगी। इसी साल नवंबर में केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिवटी के लिए शुरू की गई स्कीम उड़ान के तहत पहली हवाई यात्रा शुरू होगी।
लेकिन प्रदेश सरकार इस स्कीम के अलावा दूसरे प्रदेशों से हिसार एअर पोर्ट को कनेक्ट करने के लिए पूरी कसरत कर रही है। हरियाणा से वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे तीर्थ स्थलों के अलावा जयपुर जाने वाले लोगों की संख्या काफी है। ऐसे में सरकार ने जम्मू, देहरादून और जयपुर के लिए हरियाणा को हवाई मार्ग से कनेक्ट करने की प्लानिंग की है।
इसके लिए एअर लाइंस कंपनियों से बातचीत भी शुरू कर दी है। हालांकि ये मार्ग उड़ान स्कीम में शामिल न होने की वजह से यहां जाने वालों को पूरा किराया देना पड़ सकता है। सरकार की ओर से कहा गया है कि जो कंपनी यात्रियों को सबसे सस्ते किराए पर यात्रा कराएगी, उसे ही हवाई उड़ान की स्वीकृति दी जाएगी। टेंडर की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर तय की हुई है।