कृष्णा राज कपूर का निधन: अमिताभ बच्चन से करीना-सैफ तक, अंतिम दर्शन में पहुंचे सितारे
1 October, 2018, 3:33 pm

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का अंतिम संस्कार सोमवार शाम चेंबूर स्थित शमशान घाट में होगा । बता दें, कृष्णा राज कपूर का निधन सोमवार सुबह हुआ । उनकी उम्र 87 साल थी ।
कृष्णा राज कपूर के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा उनके चेंबूर स्थित घर पर देखने को मिला । उनकी बेटी रीमा जैन मीडिया के कैमरों में काफी इमोशनल नजर आईं । रीमा जैन के दोनों बेटे अदार और अरमान मलिक मौके पर मौजूद दिखे । रणधीर कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर, काजोल, प्रेम चोपड़ा समेत कई सेलेब्स चेंबूर स्थित घर के बाहर नजर आए । महानायक अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता नंदा बच्चन के साथ देखे गए ।