शहीद कैप्टन पवन कुमार के नाम से गांव बधाना में बनने वाले बागवानी विश्वविद्यालय के रिजनल सैंटर के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा।

2 November, 2018, 3:04 pm

चंडीगढ़, 28 अक्तूबर- केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शहीद कैप्टन पवन कुमार के नाम से गांव बधाना में बनने वाले बागवानी विश्वविद्यालय के रिजनल सैंटर के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए सरकार द्वारा 46 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।
 
चौधरी बीरेन्द्र सिंंह ने यह बात जींद जिले के घोघडिय़ां गांव में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार उचाना हलके को महिला बाल विद्यालय, स्र्पोट्स कॉलेज, मिल्ट्री कॉलेज या टैक्सटाईल पार्क में से कोई एक बड़ी विकास परियोजना की सौगात दे सकती है। इनमें से कोई भी एक विकास परियोजना पूरी होने से इस क्षेत्र का विकास और तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि उचाना हलके को विकास की अभी काफी जरूरत है। पिछले चार वर्षों में यहां अनेक विकास कार्य हुए हैं। इस हलके के विकास के लिए अनेक विकास कार्य और करवाए जाएगें। 
उन्होंने कहा कि जींद में मेडिकल कॉलेज बनने से बेहतरीन चिक्तिसा सुविधाएं तो मिलेंगी ही साथ ही युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध होगें। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा देश एवं प्रदेश के विकास के लिए ठोस एवं सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने हरियाणा प्रदेश में बिजली के दाम आधे करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर लोग बिजली के बिल समय पर अदा करते रहे तो बिजली के दामों में और कटौती की जा सकती है। उन्होंने आने वाले समय को सौर उर्जा का समय बताते हुए कहा कि लोगों को परम्परागत बिजली की जगह सौर उर्जा का उपभोग करना चाहिए। सौर उर्जा यूनिट स्थापित करवाने पर सरकार द्वारा भारी अनुदान भी दिया जा रहा है। 

केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि जब तक जीऊंगा ईमानदारी की राजनीति करता रहूंगा 46 साल के राजनैतिक कैरियर में कभी भी स्वार्थ की राजनीति नही की। हमेशा राजनीति को जनता की सेवा का माध्यम समझकर कार्य किया। जिसका फल मुझे लोगों द्वारा दिये जा रहे स्नेह एवं सहयोग के रूप में मिल रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने घोघडिय़ा तथा संडील गांव के विकास के लिए कई विकास परियोजनाएं शुरू करने एवं अधुरी विकास परियोजनाओं को पूरा करवाने की घोषणा की। घोघडिय़ां गांव में ग्राम सचिवालय का निर्माण करवाने, पानी की सप्लाई के लिए 13 हजार फिट लम्बी लाइन बिछवाने, गांव की सभी गलियों को पक्का  करवाने तथा ब्राहम्ण धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने घोघडिय़ां गावं के फसल खरीद केन्द्र को सब यार्ड बनाने की मांग को पूरा करते हुए कहा कि अगर शर्तें पूरी करता है तो गांव में सब यार्ड भी बनाया जाएगा। इसी तरह संडील गांव के अधुरे पड़े ग्राम सचिवालय को पूरा करवाने 33 के.वी. क्षमता के बिजली घर पर जल्द काम शुरू करवाने, गांव में जल आपूर्ति के लिए लगवाए गए दोनों टयूबलों को ठीक करवाने की बात कही और सभी गलियों को पक्का करवाने तथा अम्बेडकर भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
 
    कार्यक्रम में उपस्थित उचाना हलके की विधायक प्रेमलता ने कहा कि किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने उचाना हलके के  विकास की ओर ध्यान नही दिया था, जिसके परिणाम स्वरूप यह हलका विकास के मामले में पिछड़ गया। लेकिन हरियाणा प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस हलके में विकास के अनेक काम हुए है। उन्होंने हलके में पिछले चार साल के दौरान हुए मुख्य विकास कार्यों को गिनवाया और कहा कि 6 विद्यालय तो अपग्रेड हो चुके हैं तथा 6 विद्यालयों को अपग्रेड करने के लिए सूची सरकार को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि पेगां गांव में ड्राईविंग स्कूल का  निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इस स्कूल के बनने से क्षेत्र विकास के मामले में काफी तरक्की करेगा। उन्होनें संडील ग्राम पंचायत द्वारा लगभग सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।