केन्द्रीय मंत्री अनंतकुमार का मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार होगा ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होगे ।

12 November, 2018, 3:04 pm

केन्द्रीय मंत्री अनंतकुमार का रात २बजे निधन हो गया । एच एन अनंत कुमार को फैैैैफड़ो का कैंसर था । पिछले हफ्ते ही अनंत कुमार फैफड़ो के कैंसर का इलाज करा कर बैंगलुरू लौटे थे . मई में विधानसभा के चुनाव के कैंपेन के दौरान उन्हें खासी की गंभीर समस्या हुई थी, जो सही नही हो रही थी अनंतकुमार के कार्यालय के अनुसार वे पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे ।

राजनीति में अपने लिए बड़ी संभावनाएं तलाशने के लिए 1987 में अनंत कुमार भाजपा में शामिल हुए , जहां उन्हें प्रदेश भाजपा में कई पदों पर काम किया । वे बैंगलुरू दक्षिण से 1996 से लोकसभा के सदस्य थे । उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का खास माना जाता था , लेकिन 2014 में नरेन्द्र मोदी कैबिनेट में रसायन और उर्वरक मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खास हो गए थे । संयुक्त राष्ट में कन्नड़ में भाषण देने वाले अनंत कुमार पहले शख्स थे । आरएसएस के विचारक और संगठन के मजबूत स्तभ थे ।