पुलिस के खिलाफ हो कोई शिकायत तो पुलिस कम्पलेण्ड अथॉरिटी में करे शिकायत

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय पुलिस कम्पलेंण्ड अथोरटी अथवा जिला स्तरीय पुलिस कम्पलेंण्ड अथोरिटी का गठन किया है जिसके तहत यदि कोई पुलिस अधिकारी जनता पर ज्यादती करता है तो उसकी शिकायत इन अथोरर्टी से की जा सकती है और जिस पर तुरन्त सुनवाई होगी और उसके खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इन अथोरटी में सेवानिवृत न्यायाधीश, आईपीएस अधिकारियों के अलावा जनता के भी प्रतिनिधि होंगें।
मुख्यमंत्री कालका में आयोजित किए गए रोड शौ के समापन अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस अधिकारी अपनी मनमर्जी करके जनता के साथ ज्यादती करता था। उसकी शिकायत पर जांच करवाई जाती थी लेकिन अब उसकी शिकायत राज्य स्तरीय पुलिस शिकायत अथोरटी में जा सकती है जिस पर तुरन्त सुनवाई होगी और उसके खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अथोरटी में सेवानिवृत न्यायाधीश, आईपीएस अधिकारियों के अलावा जनता के भी प्रतिनिधि होंगें। इस प्रकार जनता को सही न्याय दिलवाने के लिए सरकार ने अनेक सार्थक प्रयास किए हैं जिनका सीधा लाभ जनता को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा एक-हरियाणावी एक के नारे को लेकर चल रही है तथा उसी अनुरूप प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के समान रूप से योजना बनाकर विकास कार्य करवाएं है। आज प्रदेश का कोई भी हलका नहीं जिसमें 800 करोड़ रुपए तक के विकास कार्य न हुए हों। उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र में भी 700 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कालका की विधायक लतिका शर्मा को रोड शो के सफल आयोजन की बधाई देतेे हुए कहा कि जब यह रोड शो तय हुआ था तब यह लगता था कि यहां इतनी भीड़ नहीं उमड़ेगी क्योंकि अभी तक जिला स्तर पर 11 जिलों में रोड शो किए है और खण्ड स्तर पर कालका में यह पहला रोड शो है जो कि भव्य रोड शो हुआ है। दूर दूर तक जहंा भी नजर गई वहां पर लोगों का हुजुम पाया। उन्होंने कहा कि सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति की मुहर भी लोगों ने लगाई है। इस रोड शो में सभी वर्ग के लोगों के साथ साथ धार्मिक संस्थाएं, मार्केट एसोसिएशन, व्यापारी, समाजसेवी संगठन व सभी एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत सरकारों ने अपने 10 सालों में इतना विकास नहीं करवाया जितना भाजपा ने अपने चार साल में करवाया है। उन्होंने कहा कि विकास के साथ प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य किया है तथा प्रदेश के युवाओं में संस्कार की भावना पैदा की है ताकि भावी पीढी सुखमय एवं खुशहाली से रह सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने तथा 12 साल से कम आयु की लडक़ी के साथ रेप की घटना करने वाले अपराधी को फंासी की सजा का कानून बनाया। इसी कानून को केन्द्र सरकार ने पूरे देश में लागू करने का कार्य किया।