वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के कुडली-मानेसर खण्ड का उदघाटन बल्लभगढ-मुजेसर मेट्रो संचालन की शुरूआत

19 November, 2018, 4:41 pm

चंडीगढ,19नवम्बर। हरियाणा के गुरूग्राम जिले के सुल्तानपुर गांव में सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां लहलहाते खेतों के बीच हजारों लोगों की सभा में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के कुंडली-मानेसर खण्ड का उदघाटन किया वहीं बल्लभगढ से मुजेसर मेट्रो संचालन की शुरूआत भी की। प्रधानमंत्री ने दुधौला गांव में बनने वाले श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय के परिसर के निर्माण के लिए आधारशिला भी रखी। उदघाटन और शिलान्यास डिजिटल प्रणाली से बटन दबाकर किए गए।

   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में जहां अपनी सरकार के चार साल में पिछले साठ साल की तुलना में राष्ट्रीय राजमार्ग अधिक लम्बाई बनाए जाने  की बात कही वहीं यह भी कहा कि यह कार्य संस्कृति का अंतर है।

मोदी ने कहा कि आज ही हरियाणा को इन उदघाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों से 3300 करोड की सौगातें मिली हैं वहीं प्रदेश ने विकास की दिशा में मजबूत कदम उठाया है। मोदी ने कहा कि आज 135 किमी एक्सप्रेस वे पूरा हुआ और 500 करोड की लागत से बल्लभगढ-मुजेसर मेट्रो भी मिली है। यह एक्सप्रेस वे आठ

साल पहले ही मिल जाना चाहिए था। देश में हुए राष्ट्कुल खेलों में ही इसका उदघाटन हो जाना चाहिए था। इस प्रोजेक्ट में हुआ विलम्ब जनता के साथ हुई नाइंसाफी का प्रमाण है। करीब 1200 करोड लागत का प्रोजेक्ट तीन गुना लागत में पूरा हुआ है। देश में उनकी सरकार के चार साल में तीन लाख करोड की लागत से 33000 किमी राष्ट्रीय  राजमार्ग बनाए गए है। देश में अनेक रेलवे और हाइवे कॉरिडोर बनाए जा रहे है। वर्ष 2014 से पहले जहां एक दिन में 12 किमी राजमार्ग का निर्माण होता था वहीं उनकी सरकार रोजाना 27 किमी का निर्माण कर रही है।

    समारोह को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीधा चुनाव अभियान से जोड दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने के दो दिन बाद 13 सितम्बर 2013 को नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के रेवाडी की सभा में बडा ऐलान किया था। इसके पांच साल बाद इस समारोह से 2019 के चुनाव अभियान का आगाज कर रहे है।