द्वादश कुंभों में से सुप्त आठ कुंभों के पुनर्जागरण का पुनीत अभियान।
3 December, 2018, 10:56 am
http://www.simariamahakumbh.com
2011 से चल रहा है शास्त्रों में वर्णित द्वादश कुंभों में से सुप्त आठ कुंभों के पुनर्जागरण का पुनीत अभियान। 2011 में बिहार में पटना से कोई सवा सौ किलोमीटर दूर गंगा के किनारे स्थित सिमरिया में लगे अर्द्धकुंभ से प्रारंभ हुआ अभियान। 2013 में जगन्नाथपुरी, 2014 में द्वारिकापुरी और 2016 में रामेश्वर में हुआ कुंभ का पुनर्जागरण। 2017 में सिमरिया में लगे महाकुंभ का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। एक अनुमान के अनुसार 42 दिनों के अंतराल में एक करोड पैंतीस लाख लोग सिमरिया महाकुंभ में आए। सिमरिया से चला यह अभियान पहुंचा है कुरूक्षेत्र। 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक है कुरुक्षेत्र में कुंभ का योग।