सुशासन दिवस पर अंतोदय सरल परियोजना का शुभारंभ

25 December, 2018, 1:09 am

सुशासन दिवस के रूप में मनेगा पूर्व पीएम अटल का जन्मदिन. इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर अंतोदय सरल परियोजना का शुभारंभ  भी  करेंगे. साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 115 सरल केन्द्रों की शुरुआत होगी. 

चण्डीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 25 दिसंबर, 2018 को सुशासन दिवस के अवसर पर करनाल में अंतोदय सरल परियोजना का शुभारंभ करेंगें।  आज राज्य के मंत्री व विधायक भी विभिन्न जिलों में अंतोदय सरल परियोजना का शुभारंभ करेंगे। महेन्द्रगढ में विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव, गुरुग्राम में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, झज्जर में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, हिसार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, अंबाला में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, रेवाडी में लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह, सोनीपत में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन अंतोदय सरल परियोजना का शुभांरभ करेंगी।

 पानीपत में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, फरीदाबाद में उद्योग मंत्री विपुल गोयल, रोहतक में सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, कुरूक्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, चरखी-दादरी में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ० बनवारी लाल, भिवानी में सांसद धर्मवीर, फतेहाबाद में विधायक सुभाष बराला, पलवल में विधायक सीमा त्रिखा, जींद में विधायक बखशीश सिंह विर्क, पंचकूला में विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, सिरसा में विधायक कमल गुप्ता,  नूंह में विधायक रहिसा खान और कैथल में विधायक श्याम सिंह राणा अंतोदय सरल परियोजना का शुभारंभ करेंगें।