इंडोनेशिया पर सुनामी कहर

यह वीडियो का स्नैप शॉट है.लाइव परफॉर्मेंस है इंडोनेशिया के एक फेमस पॉप बैंड का. लोग संगीत का आनंद ले रहे हैं.धुन पर थिरक रहे हैं.इस संगीत समारोह में लोगों की भीड़ जुटी है.
खासी संख्या औरतों और बच्चों की है. लेकिन ठीक उसी पल सुनामी आती है और यह लाइव परफॉर्मेंस लहरों की चपेट में आ जाता है और फिर चीख-पुकार मच जाती है. संगीत का शोर थम जाता है और थम जाती है न जाने कितनी सांसे. सब कुछ सुनामी अपने साथ बहा कर ले जाती है.
यह सुनामी का कहर है, जो यहां पर ज्वालामुखी फटने से आई. जिससे समुद्र के नीचे चट्टानें खिसकने लगी और फिर ज़िन्दगी और मौत के फासले मिट गए. सैकड़ों मौत की आगोश में सो गए. इस सुनामी ने सैकड़ों लोगों को लील लिया . करीब 222 लोगों की मौत हुई है और 1,000 लोग घायल हैं.मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि काफी लोग लापता बताए जा रहे हैं.
आप सोच सकते हैं कि इस प्राकृतिक आपदा को लेकर प्रशासन को अलर्ट जारी करने का मौका भी नहीं मिला और देखा जाय तो पूरी दुनिया प्राकृतिक आपदा के जद में है.ज़िन्दगी और मौत की दिशा और दशा को निर्धारित करने में प्राकृतिक परिस्थितियां अहम हो गई हैं.कहीं बड़े-बडे पहाड़ देखते-देखते घराशायी हो जाते हैं तो कहीं जंगलों में फैली आग से अरबों रूपये के जान-माल का नुकसान हो जाता है.कहीं अति वृष्टि होती है तो कहीं अनावृष्टि होती है.और हर साल हज़ारों लोग असमय काल कलवित हो जाते हैं.इसके लिए ज़िम्मेदार कौन है...सोचिएगा जरूर.