आम आदमी को नया साल का तोहफा

25 December, 2018, 1:38 am

सरकार ने आम आदमी को बड़ा तोहफा दिया है. डेली यूज की 33 वस्तुओं पर जीएसटी की दर को घटाया गया है...यह दर अब 18 प्रतिशत से घटकर 12 प्रतिशत और 5 प्रतिशत हो गई है.इनमें 7 वस्तुओं को 28 फीसदी की स्लैब से हटाकर 18 फीसदी की स्लैब में रखा गया है और 26 आइटम को 18% स्लैब से 12% पर लाया गया है.टायर, वीसीआर और लिथियम बैट्री को 28 फीसदी से 18 फीसदी पर लाया गया. 32 इंच तक के टीवी पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गईं.. 28 फीसदी के स्लैब में अब सिर्फ 34 वस्तुएं बची हैं.100 रुपये से ऊपर के सिनेमा टिकट पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा.100 रुपये से कम से सिनेमा टिकट पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा..सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार दवाब बढ़ता जा रहा था.और विपक्ष की मांग थी कि लग्जरी उत्पादों को छोड़कर अन्य सभी प्रोडक्ट पर जीएसटी की दर कम किया जाय. पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने दरें घटाने की बात कहीं थी. गौरतलब है कि इससे पहले करीब दो साल में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग 30 बार हो चुकी है. आज जीएसटी काउंसिल की 31 वीं मीटिंग हुई....