लेह में पीएम मोदी, कई योजनाओं का उद्घाटन
3 February, 2019, 8:47 pm
श्रीनगर - रविवार को जम्मू कश्मीर के एकदिवसीय दौरे पर लद्दाक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाक विश्वविद्यालय, लेह एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डींग समेत 12000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया | जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि शिलान्यास मैंने किया है और आपका आर्शीवाद रहा तो उद्घाटन करने भी मैं ही आऊंगा | पीएम ने कहा की केंद्र सरकार लद्दाक के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी | मोदी ने यह भी कहा की मैं देश का ऐसा पीएम हूं जो देश के हर कोने में जाकर आया है | अधिकारियों से बारिकियां जान लेता हूं, मुझे उनका अनुभव है |