केजरीवाल से मिले हरियाणा के कुछ पत्रकार, यह रखी मांग

4 February, 2019, 6:09 pm

नई दिल्ली - हरियाणा के कुछ पत्रकारों ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात अपनी कुछ मांगें रखी है | मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि "हरियाणा के कुछ पत्रकारों ने मुझसे मिलकर अनुरोध किया कि हरियाणा के सभी टोल पर उन लोगों को छूट मिलनी चाहिए। मेरा मानना है कि पत्रकारों की ये मांग पूरी तरह से जायज है। मैं चाहता हूं कि देश भर में पत्रकारों को ये छूट दी जाए।"  

बाद में आम आदमी पार्टी ने ट्वीट में लिखा की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर में टोल पर पत्रकारों को छूट देने की मांग के साथ, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतीश गड़करी को एक पत्र भी लिखा है |