पीएम मोदी से मिले जींद के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. कृष्णा मिढ़ा, सीएम खट्टर भी रहे मौजूद

नई दिल्ली - सोमवार को हरिय़ाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष शुभाष बराला और उनके साथ जींद के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. कृष्णा मिढ़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की | मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि " जींद में उल्लेखनीय जीत के लिए कृष्णा मिढ़ा जी को बधाई |
Congratulated @DrKrishanMiddha Ji for the remarkable win in Jind.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2019
Over the years, the people of Haryana have been continuously supporting BJP’s agenda of pro-people, inclusive and corruption-free development. @BJP4Haryana pic.twitter.com/2WvfIg8ZGw
वहीं मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि "प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान जींद के सम्पूर्ण विकास को लेकर सार्थक चर्चा भी हुई | जींद की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें इतना बड़ा बहुमत दिया है, हमारी सरकार उसे निश्चित तौर पर पूरा करेगी । "