CBI vs Police : शारदा चिटफंड में राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने के निर्देश
5 February, 2019, 11:53 pm
.jpg)
नई दिल्ली - सीबीआई के अधिकारियों को बंगाल पुलिस द्वारा हिरासत में लेने व बाद में छोड़ देने पर चलने वाली राजनीतिक सियासत के बाद में मामले में नया मोड़ आ गया है | मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने सीबीआई को समक्ष पेश होने के लिए कहा है | सीबीआई ने निर्देश देते हुए कहा कि राजीव कुमार शिलांग में पेश होने का आदेश दिया है |
क्या है शारदा चिटफंड घोटाला
दरअसल शारदा चिटफंड घोटावा पशिच्म बंगाल का एक आर्थिक घोटाला है जो कि 2013 में सामने आया था | इसमें कई राजनीतिक पार्टियों का हाथ होने का आरोप है | मामला शारद ग्रुप पर कई लोगों से हजारों करोड़ रुपये गलत ढ़ंग से लेने का है जो कि बाद में वापस नहीं लौटाया गया | इस घोटाले में बंगाल सरकार भी सवालों के घेरे में थी |