अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी, कई योजनाओं की दी सौगात

9 February, 2019, 2:42 pm

ईटानगर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम शनिवार को अरुणाचल प्रदेश पहुंचे जहां उन्होंने 4000 करोड़ से ज्यादा लागत की कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया | प्रधानमंत्री ने होल्लोंगी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे की नींव रखी और लोहित जिले के तेजू में एक पुन:संयोजित (रेट्रोफिटेड) हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। पीएम ने अऱुणाचल प्रदेश के लिए नये दूरदर्शन चैलन "डीडी अरुण प्रभा" का उद्घाटन भी किया | इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया | पीएम ने केंद्र सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया | 

पीएम मोदी ने कहा -

उगता हुआ सूरज ऊर्जाम उम्मीद और आकांक्षओं का प्रतीक होता है | यह उगते हुए सूरज की भूमि है | यह भूमि पूरे देश के विश्वास का प्रतीक भी है | 

बीते 55 महीने में अनेक बार मे आप सभी के बीच आया हूं | देश के लिए निरंतर नई ऊर्जा और ताजगी के लिए मुझे अरुणाचल प्रदेश आना अच्छा लगता है | 

इन परियोजनाओं से अरुणाचल के विकास को गति मिलेगा, पॉवर सेक्टर मजबूत होगा |

55 सालों से एक ही पार्टी  और हमारी केंद्र की सरकार के 55 महीनों में अरुणाचल प्रदेश के विकास की तुलना में हमने ज्यादा काम किया है | 

न्यू इंडिया तब ही उपनी पूरी सख्ती से बन पायेगा जब पूर्वी भारत का तेज गति से विकास होगा |