खिलाडियों के पैसे को सरकारी खजाने में जमा करने के आदेश पर रोक लगा दी है
8 June, 2018, 5:11 pm

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खिलाडियों के विरोध को देखते हुए सरकारी नौकरी में रहते हुए व्यावसायिक काम करने के एवज में मिले पैसे का एक तिहाई हिस्सा सरकारी खजाने में जमा करने के आदेश पर रोक लगा दी है । मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मैने खेल विभाग से इस संबधित फाइलें अपने पास मंगवाई है ।
I have asked for the relevant file of Sports Department to be shown to me & the notification dated 30th April to be put on hold till further orders.We are proud of the immense contribution by our sportspersons & I assure them of a just consideration of all issues affecting them.
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 8, 2018