J&K : पुलवामा में आतंकी हमला, 42 से ज्यादा जवान शहीद

14 February, 2019, 11:20 pm

श्रीनगर- जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपुरा ईलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 40 से ज्यादा जवानों के शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है 2016 में उरी में हुए हमले के बाद यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 78 गाड़ियों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था जिसमें 2000 हजार के ज्यादा जवान शामिल थे. इस फियादीन हमले की जिम्मेदारी आतंवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई राजनेताओं ने हमले की घोर निंदा की है.