CRPF की अपील, फर्जी तस्वीरें शेयर न करें
17 February, 2019, 8:41 pm

नई दिल्ली – कश्मीर के पुलवामा में जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही फर्जी तस्वीरों को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आग्रह किया है कि ऐसी पोस्ट शेयर नहीं करें. सीआरपीएफ ने ट्वीट में लिखा कि “सोशल मीडिया पर विभिन्न उपद्रवियों द्वारा कश्मीर से छात्रों के उत्पीड़न के बारे में फेक खबरें प्रचारित की जा रही हैं. सीआरपीएफ हेल्पलाइन ने उत्पीड़न के बारे में शिकायतों के बारे में पूछताछ की और उन्हें गलत पाया. ये नफरत फैलाने की कोशिश है, कृपया ऐसी पोस्टों को प्रसारित न करें “