Nims University ने किया ऐलान, शहीदों के परिवार के बच्चों को मिलेगी फ्री शिक्षा

जयपुर – जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए राजस्थान के 5 जवानों के परिवार के बच्चों को निम्स विश्वविद्यालय में फ्री शिक्षा मुहैया कराई जाएगी. निम्स यूनिवर्सिटी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान निम्स प्रशासन ने यह निर्णय लिया. निम्स प्रशासन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा निम्स परिवार शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं. हमारा विश्वविद्यालय इनके बच्चों की स्कूल से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा का खर्चा उठाएगा. विश्वविद्यालय शहीद परिवार के बच्चों की पढ़ाई के साथ रहने, खाने व पढ़ाई के दौरान जरुरत के सभी सामान भी मुफ्त मुहैया करायेगा.
बता दें कि, निम्स विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में भारत का अग्रणी संस्थान है, यहां मेडिकल से लेकर आधुनिक उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाता है. करीब 25 देशों के छात्र निम्स यूनिवर्सिटी में आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा का अनुभव करवाने के लिए निम्स यूनिवर्सिटी ने कई बड़े देशों के साथ समझौता किया हुआ है. जिसमें मुख्य तौर पर जापान, इंग्लैंड, रशिया व इटली शामिल है.