नोटबंदी बीजेपी की मनी लॉन्ड्रिग योजना थी । कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का आरोप
12 March, 2019, 11:06 am

dnaindia.com
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि नोटबंदी बीजेपी के लिए महज मनी लॉन्ड्रिग योजना थी । जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लोकसभा चुनावों में जोर-शोर से उठाएगी । सूचना के अधिकार से मिली जानकारी का हवाला देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी तर्कों से रिजर्व बैक का केन्द्रीय निदेशक बोर्ड असहमत था ।
प्रधानमंत्री ने अपने तुगलकी फरमान से रिजर्व बैक को नोटबंदी के लिए राजी कराया । नोटबंदी के समय दावा किया गया था कि इससे आतंकवाद पर रोक लगेगी । कालाधन बाहर आयेगा ।
कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी के कारण कृषि , रोजगार और अर्थव्यवस्था में ठहराव आया है । नोटबंदी के सरकार के फैसले से पहले 8 नवंबर ,2016 को रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक बोर्ड की बैठक के मिनट्स का जिक्र करते हुए ये बाते कही । उन्होंने कहा कि अब ये आधिकारिक रूप से साबित हो गया कि नोटबंदी एक तुगलकी फैसला था ।