26 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी हरियाणा में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा , इस यात्रा के जरिए कांग्रेसी दिखाएंगे अपनी एकजुटता

हरियाणा की लोकसभा की दस सीटों पर कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा गुजरेगी । शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय 10 अकबर रोड़ पर जुटी भीड के बीच ये फैसला किया गया । हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद समेत हरियाणा कांग्रेस के सभी दिग्गज इस मींटिग में मौजूद थे ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी गुलाब नबी आजाद की अगुवाई में चलने वाली परिवर्तन यात्रा पहले दिन 26 मार्च को दिल्ली बॉर्डर से शुरू होकर गुरुग्राम, धारूहेड़ा, रेवाड़ी, अटेली होते हुए नारनौल पहुंचेगी। दूसरे दिन 27 मार्च को नारनौल, महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी, बवानीखेड़ा, हांसी होते हुए हिसार तक जाएगी। तीसरे दिन 28 मार्च से शुरुआत में हिसार से यात्रा भट्टू, फतेहाबाद, सिरसा, टोहाना,नरवाना, कैथल होते हुए कुरुक्षेत्र जाएगी।
चौथे दिन 29 मार्च को परिवर्तन यात्रा कुरुक्षेत्र से शुरू होकर नारायणगढ़, सढौरा, रायपुर रानी, जगाधरी, यमुनानगर, रादौर, लाडवा, इंद्री होते हुए करनाल पहुंचेगी। पांचवे दिन 30 मार्च को करनाल से यात्रा घरौंडा, पानीपत, इसराना, गोहाना, लाखन माजरा, महम, कलानौर, बेरी, झज्जर होते हुए दिल्ली आएगी। यात्रा के अंतिम दिन 31 मार्च को फरीदाबाद से तिगांव, पृथला, पलवल, हथीन होकर होडल में समापन होगा। रास्ते मे पड़ने वाले गांवों में लोगों से कांग्रेस नेता संवाद करेंगे।