#Dushyantchautala #JJP राजनीति में नादान होने पर क्या बोल गए दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत कुमार कहते है की मैं जब कॉलेज में थे तो मैंने पढ़ा था की चाइना में ड्राइग बना कर ए बी सी डी बनाते है । Crisis और opportunityदोनों एक ही मतलब रखते है और अगर मैं नादान बन कर उसको crises समझता हूं तो मैं शायद आज यहाँ खड़ा भी न रहता । और अगरopportunity समझता हूं तो हमारे प्रदेश मे नई सोच का नया उदय होगा। युवा को रोजगार और महिला को सुरक्षा चाहिए और इसी के लिए जननायक जनता पार्टी का निर्माण हुआ चौधरी देवीलाल जी ने मेरे जैसे वर्ग को एकजुट करके हमेशा लड़ाई लड़ी। उसी उदेश्य को लेकर जननायक जनता पार्टी आगे बढ़ रही है ।हमारा एकमात्र यही उदेश्य है की आम आदमी पार्टी के साथ मिल कर ये इतिहास रचा जाए । जब प्रदेश में जननायक जनता पार्टी की सरकार आएगी।
हमारा गठबंधन आप-जन का गठबंधन है आप जन यानी आम जनता । जो चाहती हैं कि उनकी बात को कोई पार्लियामेंट मे उठाए चाहे वो काँग्रेस जैसे दल के खिलाफ उठाए या बीजेपी जैसे दल के खिलाफ हो । अंग्रेजों की तरह डिवाइड एंड रूल करना जानती है चाहे वो जातिगत तौर पर हो चाहे वो धार्मिक तौर पर हो और आप जन मिल कर प्रदेश में बदलाव लायगी जैसे अरविंद जी ने दिल्ली में काम किया है हम मिलकर हरियाणा में काम करेंगे और शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी ।