आजम खान का जनता बहिकार करे । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

17 April, 2019, 6:32 pm

चंडीगढ़,  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान द्वारा एक महिला उम्मीदवार पर की गई प्रतिक्रिया एक घटिया मानसिकता का परिणाम हैं, जिसका समाज के लोगों को बहिष्कार करना चाहिए।

श्री विज ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा आजम खान पर 3 दिन तक प्रचार करने पर रोक लगाना एक बहुत छोटी सजा है, जोकि उनके अपराध की तुलना में बहुत कम है। इसलिए ऐसे व्यक्ति की तो उम्मीदवारी समाप्त की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के सम्मान और प्रतिष्ठïा का सवाल है, जिसके लिए देश की जनता उसे व उसकी पार्टी को पूर्णत: साफ कर देगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी का जन्म तो कांग्रेस को गालियां देते हुए हुआ था और वह कांग्रेस को जहर मानते थे। परन्तु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हवा इतनी तेज चल रही है कि अब ऐसी पार्टी के लोगों को अपने प्रतिद्वदिंयों के जहर का पान करना पड़ रहा है। इस प्रकार का गठबंधन नापाक गठबंधन है और जनता उसे माफ नही करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी सहित अन्य दल इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वे अकेले श्री मोदी का नही हरा सकते है। परन्तु मै समझता हूं कि पूरा विपक्ष भी मिलकर श्री मोदी को नही हरा पाएगा, क्योंकि इस बार पिछले चुनाव से भी जबरदस्त मोदी लहर चल रही है।

श्री विज ने कहा कि भाजपा हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगी और कांग्रेस के पास सभी लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सुरजेवाला विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए तो आगे थे परन्तु वे लोकसभी चुनाव से डर कर क्यों भाग रहे हैं। आज कांग्रेस के नेताचुनाव के लिए अपने बेटों को आगे किए हुए है ताकि वे हार के धब्बे से बच सके। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने हरियाणा में भाजपा को पूरा समर्थन देने की घोषणा की है।