बीजेपी के शासनकाल में चंडीगढ़ शहर विकास के मामलें में पिछड़ गया – प्रदीप छाबड़ा चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा कहते हैं की पिछले 5 सालो मे जब से मोदी सरकार आई तो राहुल गांधी के मन मे एक नई सोच पैदा हुई की जिस तरह से मोदी सरकार देश को ले जा रही है उसको रोक्नना बड़ा ज़रूरी है। जिस काँग्रेस ने इतने सालों तक देश को इतना कुछ दिया आज उसको बदनाम करने की साजिश हो रही हैं।
राहुल गांधी सड़को पर उतर आए वो झुग्गी मे भी गए, किसानों से भी मिले जहां भी उन्होने दुखी आदमी देखा उनसे मिले निर्भया कांड के बाद उसके भाई की पढ़ाई रुक गई थी ।लेकिन राहुल गांधी ने बिना किसी को बताए उसकी पढ़ाई पूरी कराई उसको इंजीनियर बना दिया । तो आप देख सकते है की राहुल गांधी की सोच कहां तक हैं ,वो उनकी सोच काम का श्रेय लेने की नही है । वो चाहते है की इस देश का हर नागरिक खुशहाल हो। राहुल गांधी के परिवार ने कुर्बानी दी है आज़ादी से लेकर आज तक ।
श्री छाबड़ा कहते है कि कांग्रेस जो कहां वो करके दिखाया है , मोदी जी के झूठ और जुमले 5 सालों मे साबित हो गए है। जो भी बात उन्होने कही वो पूरी नहीं की, काँग्रेस के पास अपने कामों के प्रूफ हैं चाहे वो शिक्षा के अधिकार की बात थी। चाहे वो बात जानने के अधिकार की बात थी, मतदान के अधिकार की बात थी। सब कुछ काँग्रेस ने कर के दिखाया है ।जब डॉ मनमोहन सिंह जी की सरकार थी तो एक सोच थी । देश का कोई भी आदमी घर मे भूखा न सोये जिसके लिए उन्होने दो स्कीम लागू की जिसमे से एक थी । भोजन का अधिकार और दूसरी योजना थी मनरेगा ।
अभी चुनाव हैं लोगो को समझ आ गया कि कौन आदमी पढ़ा लिखा है। किसके पास विजन है ,किसके पास देश के लिए सोच है। किसके पास लोगो के लिए सोच है किसके पास महिलाओ के लिए सोच है। महिलाओ के लिए नोकरी मे भी 33% नौकरी का प्रावधान है। उसमे अड़चन कैसे पड़ सकती है। काँग्रेस ने बहुत छोटा मेनीफेस्टों निकाला है ।जिसमे कोई भी चीज़ ऐसी नहीं है जो संभव न हो जिस तरह से हमने वादा किया था की किसानों का कर्जा माफ कर दिया जायगा। उसी तरह से जो मेनीफेस्टो मे जो वादे है वो भी पूरे होंगे ।
जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी। इनकी पहली सरकार बनी तब भी इनकी आपसी लड़ाई के कारण इस शहर का विकास रुका चंडीगढ़ शहर बहुत पीछे चला गया ये शहर नेहरू जी के सपनों का शहर है। चंडीगढ़ तो पहले ही ये स्मार्ट सिटी था जब इस शहर की नीव रखी गई उसी दिन से बस एक ही प्लान सिटी था पूरे देश मे और वो था चंडीगढ़ और आज वो 20वें रेंक पर पहुंच गया। सेनीटेशन मे 67 वें रेंक पर पहुंच गया । स्मार्ट सिटी मे तो भाजपा की वजह से हमारे शहर को नुकसान हुआ है। हमारा शहर जो 10 से 15 साल पीछे चला गया ।