पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अफसर का तबादला करवा कर आप जांच से भाग नहीं सकते -कैप्टन अमरिन्दर सिंह की बादलों को चेतावनी सुखबीर और हरसिमरत बादल को धूल चटाने के लिए खुद करूँगा चुनाव प्रचार

फऱीदकोट,
बादलों को सख्त तेवर दिखाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज स्पष्ट किया कि भाजपा के कंट्रोल अधीन भारतीय चुनाव आयोग से विशेष जांच टीम के अफ़सर का तबादला करवा कर बादल बरगाड़ी और कोटकपूरा गोलीकांड के मामलों की जांच से भाग नहीं सकते।
बरगाड़ी और कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी की घटनाओं पर बादलों को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि सत्ताधारी भाजपा के साथ संबंध का प्रभाव इस्तेमाल करके चुनाव आयोग से मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम के डी.आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह का तबादला करवा कर बादल जांच से बच नहीं सकते।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा,‘‘चुनाव आयोग भाजपा के साथ सम्बन्ध रखता है और इस अफ़सर को जांच टीम से हटवा दिया जबकि चल रही जांच में अदालतें भी दख़ल नहीं देतीं।’’ उन्होंने कहा कि जब चुनाव ख़त्म हो गए तो यह अफ़सर ही मामले की जांच करेंगे और इस जांच को निष्कर्ष पर पहुंचाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘बादलों ने कुछ समय के लिए तो जांच में रोड़ा अटकाने का प्रयास कर लिया परन्तु उनको आखिर में भुगतना पड़ेगा।’’ मुख्यमंत्री ने प्रण लिया कि जांच में अपराध के लिए दोषी पाए जाने वाला सज़ा से बच कर नहीं भाग सकेगा। वह आज फऱीदकोट में सार्वजनिक रैली को सम्बोधन कर रहे थे, जहाँ से पार्टी उम्मीदवार मुहम्मद सदीक ने अपने नामांकन पत्र दाखि़ल किये।
बरगाड़ी और कोटकपूरा गोलीकांड संबंधी प्रकाश सिंह बादल द्वारा अज्ञानता प्रकट करने के किये दावे पर चुटकी लेते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इसे कोरा झूठ बताया। उन्होंने कहा कि ऊपर से हुक्म मिले बिना कोई भी अफ़सर गोली नहीं चला सकता। उन्होंने कहा कि सत्य यह है कि बादल सरकार ने तो खुद ही गठित किये ज़ोरा सिंह आयोग की रिपोर्ट ही स्वीकार नहीं की, जिससे सिद्ध होता है कि उन्होंने कुछ न कुछ छुपाया है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि घटना वाली रात कोटकपूरा के अकाली विधायक मनतार सिंह बराड़ ने एस.एच.ओ. के दफ़्तर से उस समय मुख्यमंत्री को 113 कॉल की थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘बादलों को सब कुछ पता था परन्तु उन्होंने चुप्पी साधी रखी।’’ कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि बादलों ने तो उस समय भी कोई कदम नहीं उठाया जब पवित्र श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी हो रही थी। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा,‘‘सुखबीर बादल, तूने उस समय कोई कदम क्यों नहीं उठाया? तू गृह मंत्री था और उप मुख्यमंत्री था और तुम्हारा पिता राज्य का मुख्यमंत्री था।’’
सुखबीर द्वारा सरकारी अधिकारी को धमकियां देने का जि़क्र करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह उसकी बेचैनी के संकेत हैं। इन चुनावों में वह और उसकी पत्नी हरसिमरत दोनों ही हार जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखबीर और हरसिमरत बादल को लोकसभा चुनाव में धूल चटाने को यकीनी बनाने के लिए वह खुद बठिंडा और फिऱोज़पुर में चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा हैलीकॉप्टर किराये पर लेने के बावजूद एक हफ़्ता बाद भी इसके उपलब्ध होने में देरी को यकीनी बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी दाव पेच खेल रही है और इसके साथ भी बादलों को कोई भी मदद नहीं मिलेगी।
शिरोमणी अकाली दल को अपने परिवार का कारोबार बनाने के लिए बादलों की तीखी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा सुधार लहर में अकालियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का बादलों द्वारा अपनो के लिए लाभ लेने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बादल इतिहास भूल गए हैं और उन्होंने अकाल तख़्त की मर्यादा को चोट पहुँचाई है।
मौजूदा मतदान को भारत के भविष्य के लिए जंग बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जुमलों के साथ पिछला चुनाव जीता था परन्तु अब लोग उसकी तरफ से उस समय किये वादों का जवाब पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वादे पूरे करने में असफल रही है और इसने देश और इसके अर्थचारे को तबाह करह्यह्यह्यह्यह्यह्य दिया है। इसके साथ ही यह देश की धर्म निष्पक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को तहस नहस कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के लोग भाजपा को माफ नहीं करेंगे।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि निचले स्तर पर आ रही रिपोर्टों के अनुसार भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि परमात्मा की कृपा से कांग्रेस पार्टी लोकसभा मतदान जीतेगी।