हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों से 63 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए । 240 उम्मीदवार मैदान में

चंडीगढ़, 24 लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों से 63 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किये गए हैं। इसके अलावा अब तक 3 उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस लिया है। नामांकन पत्रों की छंटनी के उपरांत लोकसभा चुनाव में 240 उम्मीदवार रह गए हैं।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक कुल 303 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे। 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी के दौरान कमियां पाये जाने के बाद 63 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किये गए।
उन्होंने बताया कि अंबाला और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 5-5, सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़ एवं गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से 7-7 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किये गए। इसके अलावा सिरसा जिले से एक, हिसार से 18, करनाल से 10 और फरीदाबाद से 3 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किये गए। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्ष़ेत्र रोहतक से एक उम्मीदवार ने और गुडग़ांव से 2 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिये हैं।
डॉ. इन्द्र जीत ने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र से 18, कुरुक्षेत्र से 25, सिरसा से 21, हिसार से 28, करनाल से 21, सोनीपत से 29, रोहतक से 22, भिवानी-महेंद्रगढ़ से 22, गुडग़ांव से 27 और फरीदाबाद से 27 उम्मीदवार रह गए हैं।