लोक सभा हलकों के लिए 278 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आखिरी दिन 12 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापिस लिए गए

चंडीगढ़, 3 मई:
पंजाब राज्य के 13 लोक सभा हलकों के लिए 278 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। आज नामांकन पत्र वापस लेने के आखिरी दिन (तारीख़ 2 मई, 2019) 12 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए गए। 278 उम्मीदवारों को चुनाव निशान भी अलॉट कर दिए गए हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि पंजाब राज्य में कुल 385 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दायर किये गए थे। नामांकन पत्रों की पड़ताल के दौरान 297 नामांकन पत्र दुरुस्त पाये गए थे।
लोक सभा हलका 01 -गुरदासपुर से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 02 -अमृतसर से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा लोक सभा हलका 03 -खडूर साहिब से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 04 -जालंधर से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 05 -होशियारपुर (एस.सी.) से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 08 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 06 -आनंदपुर साहिब से आज 01 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया है और अब 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 07 -लुधियाना से आज 01 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया है और अब 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 08 -फतेहगढ़ साहिब (एस.सी) से आज 01 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया है और अब 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 09 -फरीदकोट से आज 02 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं और अब 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 10 -फिऱोज़पुर से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 11 -बठिंडा से आज 03 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं और अब 27 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 12 -संगरूर से आज 01 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया है और अब 25 उम्मीदवार मैदान में हैं और लोक सभा हलका 13 -पटियाला से आज 03 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं और अब 25 उम्मीदवार मैदान में हैं।
डा. राजू ने बताया कि अब कुल 278 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। पंजाब राज्य में कुल 2,07,81,211 वोटर हो गए हैं जिनमें से 1,09,50,735 पुरुष, 98,29,916 महिलाएं और 560 थर्ड जैंडर के वोटर हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में वोटें डालने की प्रक्रिया तारीख़ 19 मई, 2019 (रविवार) को प्रात:काल 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इस कार्य के लिए राज्य में 14460 पोलिंग स्थानों पर 23213 पोलिंग बूथ स्थापित किये गए हैं, जिनमें से 249 क्रिटीकल, 719 सैंस्टिव और 509 हाइर -सैंस्टिव हैं। पंजाब राज्य में वोटों वाले दिन 12002 बूथों से वेब -कास्टिंग की जायेगी।
जबकि वोटों की गिनती तारीख़ 23 मई, 2019 (वीरवार) को प्रात:काल 8 बजे शुरू होगी।