मोदी के कुशल नेतृत्व में इस बार 400 का आंकड़ा पार करेगी भाजपा : सुभाष बराला

कैथल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला रविवार को कैथल विधानसभा क्षेत्र के कस्बे कलायत में गांव मटौर में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस बार भाजपा 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी और भाजपा अपना ही पिछला जीत का रिकार्ड तोड़ेगी।
सुभाष बराला ने कहा कि देश में इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो जादू चल रहा है उससे कोई भी अछूता नहीं है। चारों तरफ मोदी मोदी के नारे लग रहे हैं ओर देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुन: सत्ता सौंपने के लिए आतुर दिखाई दे रही है। देश की जनता को दिल थाम कर बैठ जाना चाहिए क्योंकि आने वाले 23 मई के बाद एक बार फिर नरेन्द्र मोदी की हमारे प्रधानमंत्री के रूप में ताज पोशी होगी और फिर से मोदी का डंका पूरे विश्व में बजेगा। आज मोदी की जो सुनामी चल रही है वह 2014 के चुनावों से भी ज्यादा प्रभावशाली दिखाई दे रही है।
सुभाष बराला ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री ने अपनी कूटनीति दिखानी शुरू की है उससे पाकिस्तान सहित अन्य देशों में भी खलबली मची हुई है। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तो मोदी जी इतने अधिक मशहूर हो गए हैं कि वहां के आवाम को नरेंद्र मोदी रात को सपनों में भी दिखाई देते हैं l बराला ने देश में भ्रष्टाचार फैलाने वाले अफसरों पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में जिन अधिकारियों ने मलाई खाने का काम किया है वे काफी हद तक तो मोदी के डर से सुधर गए हैं जो बाकी बचे हैं उन्हें आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि अब भी समय है वे सुधर जाएं और देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मोदी मुहिम में जुड जाएं। अन्यथा भाजपा न तो भ्रष्टाचार को सहन करेगी और ना ही भ्रष्टाचारियों को।
सुभाष बराला ने आगे कहा कि आने वाली 8 मई को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगें और नायब सैनी जोकि भाजपा के प्रत्याशी हैं उनके पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगें। इस अवसर पर मोदी के विचारों को सुनने के लिए देश के कोने कोने से देश वासी एकत्रित होंगें और मोदी के विचारों को सुनेंगें।