आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने गोली मारकर खुदकुशी की
12 June, 2018, 5:53 pm

जाने माने आध्यात्मिक गुरू भैय्यू जी महाराज ने अपने अकाउंट से आखिरी ट्वीट 1 बजकर 57 मिनट पर किया था । जिसमें उसने लोगों को मासिक शिवरात्रि की बधाई थी । 2 बजकर40 मिनट पर उनकी गोली लगने की खबर आई । वे इंदौर शहर में थे । भैय्यू जी महाराज को तुंरत ही अस्पताल ले जाया गया । लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
भैय्यू महाराज का असली नाम उदय सिंह देशमुख है । वे मॉडलिग भी कर चुके है । कपड़ो के एक ब्रांड के लिए वे मॉडलिग कर चुके है । भैय्यू जी महाराज का देश के सभी बड़े राजनेताओं से संबध थे ।