शिक्षा मंत्री सोनी द्वारा मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को बधाई

चंडीगढ़-शिक्षा मंत्री, पंजाब श्री ओम प्रकाश सोनी ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित किए गए 10वीं कक्षा के परिणामों में मैरिट में आने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।
आज यहाँ जारी एक बयान में श्री सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब के उपयुक्त नेतृत्व परिणामस्वरूप यह स्थान हासिल किया जा सका है। उन्होंने कहा कि स्कूल अध्यापकों और प्रिंसीपल की मेहनत स्वरूप इस बार विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.56 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वर्ष की पास प्रतिशतता 57.50 प्रतिशत रही थी जोकि एक बड़ी प्राप्ति है। इसलिए जहाँ कड़ी मेहनत करके पास हुए विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं वहीं अध्यापक और प्रिंसिपल साहिबान भी बधाई के पात्र हैं।
श्री सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इस सैशन के शुरुआत से ही शिक्षा के मानक को ऊँचा उठाने और विद्यार्थियों पर ध्यान केंद्रित किया गया था जिससे शिक्षा के मानक को ऊँचा उठाया जा सके। इस कार्य की निगरानी के लिए पंजाब राज्य को 4 ज़ोनों में बाँटकर स्कूल, ब्लॉक और जि़ला स्तर पर लगातार निगरानी की गई जिसमें जि़ला शिक्षा अधिकारियोंं की अहम भूमिका रही। इसके अलावा अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों की विशेष क्लासें लगाई गर्इं जिससे कमज़ोर विद्यार्थी भी होशियार विद्यार्थियों की बराबरी कर सकें। इसके अलावा सारा साल हैडक्वाटर के अधिकारियों द्वारा विभिन्न जिलों में अचानक चैकिंग का कार्य भी चलता रहा।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले सालों में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का परिणाम 100 प्रतिशत पास प्रतिशत को छूएगा और साथ ही उन्होंने स्कूल अध्यापकों और मुखियों से अपील की कि वह भविष्य में भी इसी समर्पण भावना के साथ काम करेंगे।
उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव और समूह अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बढिय़ा परिणाम आने पर बधाई दी है।