हिसार की हिफाजत करने में नहीं छोडूंगा कोई कोर कसर-भव्य

9 May, 2019, 5:43 pm

आदमपुर, 09 मई: लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने जैसे ही वीरवार को आदमपुर हलके के गांव सीसवाल में जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की तो हजारों मोटरसाईकिलों के काफिलों के साथ युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सीसवाल से लेकर हलके के गांव मोहब्बतपुर तक युवाओं ने बाईक रैली निकाली।  बाईक रैली में युवाओं को उत्साह चरम सीमा पर था और सपने हों साकार, भव्य बने हिसार, भव्य नहीं कमाल है युवा भजनलाल है के नारों से सीसवाल, मोहब्बतपुर की गलियां युवाओं ने गुंजायमान करके अपने प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाने का काम किया। भव्य ने इसके उपरांत मंडी आदमपुर में डोर-टू-डोर, 2 बजे खैरमपुर, कालीरावण, असरावा, सांय 6 बजे बवानीखेड़ा हलके के गांव चांग, मुंढाल तथा देर सांय हांसी के उमरा गेट पर सभाओं को संबोधित किया। उनके कार्यक्रमों में उमड़े लोकसभा क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए भव्य ने कहा कि पिछले चुनाव में आपके नेता के साथ हुए धोखे का बदला लेने और अपने इलाके में मुख्यमंत्री की कुर्सी लाने का समय आ गया है। अगले तीन दिनों तक और आप कमर कस लें, उसके बाद पांच साल वे हिसार लोकसभा क्षेत्र वासियों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। भव्य ने कहा कि वे हिसार के हर बुजुर्ग का सहारा और हर युवा के भविष्य की उम्मीद बनने का हर संभव प्रयास करेंगे और हमारे घर हिसार की हिफाजत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेेंगे। हिसार लोकसभा क्षेत्र के हर निवासी उनका पारिवारिक सदस्य है और अपने पारिवारिक सदस्य के हर दुख-तकलीफ उनकी अपनी है। अपने घर वासियों के हितों और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए वे काम करेंगे और कभी अपने हिसार वासियों के मान-सम्मान में कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जनता बाहरी लोगों को वोट की ताकत से हमारे घर से बाहर निकालकर सत्ता की चाबी अपने क्षेत्र में लाने का काम करेगी ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि हिसार को राजधानी बनाने सहित चौ. भजनलाल के जो सपने अधूरे रह गए थे, उनको मूर्त रूप देने की दिशा में आगे बढ़ेंगे और हिसार वासियों के हितों पर कभी भी आंच नहीं आने देंगे। भव्य बिश्नोई ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान का दौर उनके लिए बहुत ही भावुकता भरा रहा है। हर गांव, हर ढाणी, हर शहर, हर मौहल्ले में मेरे हिसार वासियों ने जो प्यार, समर्थन और आशीर्वाद उन्हें दिया है, उसे वे जीवनभर नहीं भूला पाएंगे। भव्य ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पास कोई भी विजन हिसार लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए नहीं है। वे सिर्फ मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। स्वयं अधिकारी रहते हुए उन्होंने ऐसा कोई कार्य हिसार वासियों के लिए नहीं किया, जिसको वो बता सकें, जबकि उनके पिताजी कैबिनेट मंत्री व माताजी भाजपा सरकार में रहे हैं। दुष्यंत चौटाला कुर्सी के लालच में कहीं तक भी जा सकते हैं। अपने दादा का अपमान किया, हरियाणा के किसानों के सबसे बड़े दुश्मन केजरीवाल से हाथ मिलाकर उन्होंने साबित कर दिया है कि हरियाणा या हिसार वासियों के ये लोग न तो कभी थे और कभी हो सकते हैं। जनता इस चुनाव में इन्हें वोट की चोट से सबक सिखाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेता एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।