चुनाव आयोग मतदाताओं को इस बार मतदान के समय आधिकारिक वोटर स्लिप देगा।

9 May, 2019, 5:57 pm

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन ने कहा कि 12 मई को हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के सभी मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक वोटर स्लिप उपलब्ध करवाई जाएगी। 

  श्री रंजन ने कहा कि इस स्लिप की सहायता से उन्हें सही पोलिंग स्टेशन पर पहुंचने में सहायता मिलेगी और मतदाता सूची में वोटर का नाम सुनिश्चित तौर पर होने की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी राजनैतिक पार्टी द्वारा मतदाताओं को वोटर स्लिप बांटने की आवश्यकता नही हैं, फिर भी यदि कोई पार्टी ऐसा करती है तो उसका खर्च उम्मीदवार के चुनावी खर्च में जोड़ दिया जाएगा। 

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाले वोटर स्लिप से मतदाता सूची में मतदाता को ढूंढने में आसानी होगी। इस स्लिप पर उम्मीदवार का नाम, फोटो, पोलिंग स्टेशन क्रमांक तथा वोटर संख्या सहित अन्य जानकारियां दी गई होगी, जिसको संबंधित क्षेत्र का बीएलओ सभी घरों में पहुंचाना सुनिश्चित करेगा। इस स्लिप के पीछे वोटर के पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग भी दर्शाया गया होगा।

    उन्होंने बताया कि आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने ऑनलाईन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसको कोई भी मतदाता अपने व्यक्तिगत विवरण से www.ceoharyana.nic.in  पर वोटर सर्च इंजन से वोटर सीरियल नम्बर तथा पोलिंग स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा इसके साथ ही www.nvsp.in   पर भी वोटर क्रमांक संख्या तथा पोलिंग स्टेशन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इनके अलावा वोटर एस्सिटेंट की शुरूआत भी की गई है, इन सभी से प्रिंट लेने की सुविधा भी दी गई है।