पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंजाब के लिए कुछ भी करने से नाकाम रहे मोदी को सूबे में से वोटें मांगने का कोई अधिकार नहीं -कैप्टन अमरिन्दर सिंह

पटियाला- भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के लिए पंजाब में चुनाव प्रचार करने के लिए नरेन्दर मोदी के पहुँचने से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सूबे के लिए कुछ भी न करने के बावजूद सूबे के लोगों से वोटें मांगने के लिए प्रधानमंत्री ढीठता के लिए उस पर तीखा हमला किया है।
कांग्रेसी उम्मीदवार परनीत कौर के समर्थन में प्रताप नगर में एक रैली के मौके पर पत्रकारों के साथ ग़ैर-रस्मिया बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों के पास से वोटें मांगने का मोदी को कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि उसने पंजाब के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया जबकि उसके कारण यहाँ के लोग गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 2 सालों के दौरान पंजाब या यहाँ के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि सूबे की सत्ता संभालने के बाद कांग्रेस सरकार और उन्होंने ख़ुद केंद्र सरकार को सूबे की तरफ गौर करने के लिए बार -बार विनतियाँ की परन्तु केंद्र ने पंजाब के प्रति पूरी तरह ज़ालिमाना व्यवहार अपनाये रखा। मुख्यमंत्री ने रैली को संबोधन करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने भाजपा -शिरोमणि अकाली दल की पिछली सरकार की तरफ से विरासत में मिले भारी भरकम कजऱ्े के बावजूद सूबे के लोगों के लिए बहुत कुछ करने की कोशिश की है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उन्होंने खेती कजऱ् माफी स्कीम लागू करके न केवल अपना वादा पूरा किया है बल्कि सूबे के प्राईमरी सेहत बीमे का भी प्रसार किया है जिसके तहत 42 लाख परिवारों को लाया गया है जबकि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नीचे केवल 14.96 लाख एस. ई. सी.सी परिवारों को ही रखा गया था।
मोदी को अपना दबाव बनाकर रखने वाला व्यक्ति बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि बालाकोट की सफलता और इंदिरा गांधी की 1971 की जंग के समय पर पाकिस्तान को तोड़ कर बंगलादेश बनाने की प्राप्तियों में तीखी भिन्नता दिखती है। उन्होंने कहा कि मोदी ने पिछले 5 सालों के शासन के दौरान हरेक संस्था को तबाह कर दिया है। उसने अपनी लोक घातक नीतियों से समाज के सभी वर्गों का सर्वनाश कर दिया है। नोटबन्दी और जी.एस.टी से उसने लोगों का कचूमड़ निकाल दिया है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मोदी के काम करने के तरीकों की डा. मनमोहन सिंह के साथ तुलना करते हुए कहा कि डा. मनमोहन सिंह ने अकाली सरकार की सभी माँगों को स्वीकृत किया जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री ने उनकी माँगों की और कोई भी ध्यान नहीं दिया। तबदीली की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की तकदीर अब लोगों के हाथ में है। राष्ट्रीय विकास दर ने पिछला गेयर पकड़ लिया है। भारत का हरेक नागरिक मोदी के शासन मेें मुसीबतें बर्दाश्त कर रहा है।
31000 करोड़ रुपए के खाद्य क्रेडिट के मुद्दे का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बोझ अकालियों ने सूबे के सिर पर डाला है और उन्होंने विधान सभा मतदान से बिल्कुल पहले इस राशि को कजऱ्े में बदलने की सहमति दे दी थी। उनकी सरकार की तरफ से वित्त मंत्री के साथ मीटिंगों समेत अलग-अलग स्तरों पर यह मामला उठाए जाने के बावजूद केंद्र सरकार ने पंजाब का बोझ घटाने के लिए कुछ भी नहीं किया।
पटियाला हलके के विकास को पूरी तरह अनदेखा करने के लिए अकालियों की संकुचित सोच की तीखी आलोचना करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पटियाला वाले उनका परिवार हैं और वह पटियाला वालों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए कोशिशें करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बहुत से प्रोजेक्टों को प्रवानगी दे दी है।
विधानसभा मतदान से पहले कांग्रेस की तरफ से किये गए सभी वादों को पूरे करने की बात दोहरातेे हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 1.2 लाख सरकारी असामियों को भरेगी जिनको अकाली भरने में असफल रहे थे। उन्होंने कहा कि उद्योग और निवेश की सुरजीती हो रही है और नौजवानों को स्मार्ट फ़ोन देने का वादा पूरा होने के नज़दीक है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पास पंजाब को एक नंबर सूबा बनाने के लिए ऐसे तीन साल हैं।
इससे पहले परनीत कौर ने झूठे वादों और जी.एस.टी और नोटबन्दी जैसे गलत फ़ैसलों के लिए मोदी सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मोदी की तरफ से स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर किया गया हमला उसकी वोटें प्राप्त करने की निराशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मोदी की असफलताओं के कारण उसके भ्रम ख़त्म हो गए हैं और उसने भारत के लोगों के लिए एक भी वादा पूरा नहीं किया।
परनीत कौर ने पटियाला को 10 साल अनदेखा करने के लिए अकालियों की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बहुत से विकास प्रोजैक्ट शुरू किये हैं। 200 करोड़ रुपए के यह प्रोजैक्ट इस समय पर प्रक्रिया अधीन हैं। उन्होंने कहा कि वह पटियाला के लोगों की भलाई के लिए लगातार काम करते रहेंगे।