25 मई को मुकम्मल होगी गेहूं की सरकारी खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा खऱीदी गई गेहूं में से 95 फ़ीसदी गेहूं की ढुलाई,फरीदकोट, कपूरथला, पटियाला, संगरूर, एस.ए.एस. नगर और मानसा जिले आगे

चंडीगढ़, 23 मई:पंजाब खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में सरकारी एजेंसियों द्वारा चल रही गेहूं की खऱीद 25 मई, 2019 तक की जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि मंडियों में से खऱीदी गई गेहूं की ढुलाई प्रक्रिया उचित ढंग से चल रही है। सरकारी एजेंसियों द्वारा खऱीदी गई कुल गेहूं में से 95 फ़ीसदी गेहूं की ढुलाई मुकम्मल हो चुकी है। बठिंडा, फरीदकोट, कपूरथला, पटियाला, संगरूर, एस.ए.एस. नगर और मानसा में 99 फ़ीसदी गेहूं की ढुलाई की जा चुकी है।
किसानों को अपनी गेहूं को जल्द से जल्द अनाज मंडियों तक पहुंचाने की अपील करते हुये प्रवक्ता ने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा 132 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के लिए सभी प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद से राज्य के 8.20 लाख किसानों को लाभ हुआ है। राज्य खरीद एजेंसियों द्वारा 22 मई, 2019 तक 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।