मोदी की सुनामी, बुआ-बबुआ-दीदी-बाबू सबका हुआ पत्ता साफ, भारत के नक्शे में भगवा रंग और गाढ़ा हो गया ।


नई दिल्ली, देश में दूसरी बार किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बन रही हैं। बीजेपी ने देश के कई हिस्सों में क्लीन स्वीप कर दिया हैं। कांग्रेस को तो चोट लगी ही। क्षेत्रीय दलों के किले भी मोदी की सुनामी में ढ़ह गए। टीमएमसी,बीजेड़ी,एनसीपी, सपा,बसपा के किले को मोदी की आंधी ने ध्वस्त कर दिया। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई हैं। नरेन्द्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
पहली बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी की घुसपैठ
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव से पहले वादा किया था कि इस बार बीजेपी बंगाल में 23 से अधिक सींटे लाएगी । वो सच साबित हो गया । बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है, टीएमसी 22 सीटों पर और कांग्रेस महज एक सीट पर आगे हैं। 2014 के लोकसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी ने 35 सीटों पर जीत हासिल की थी।
ओडिशा में मोदी की सेंध
ओडिशा में भी बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में जोरदार दस्तक दी हैं। ओडिशा में एक छत्र राज चलाने वाले नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी को
उत्तरप्रदेश में महागठबंधन को दी मात
बीजेपी को टक्कर देने के लिए बसपा और सपा एक साथ आए थे। बड़ी उम्मीदों को लेकर अखिलेश -माया की जोड़ी ने राज्य एक साथ चुनावी सभाओं को संबोधित किया । 25 साल की दुश्मनी को भुला दिया । लेकिन मोदी की सुनामी ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। बीजेपी 62 सीटों पर जबकि सपा-बसपा महागठबंधन को 17 सीटे और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत की तरफ बढ़ रहे है।
महाराष्ट में नही चला शरद यादव का दांव
48 सीटों वाले राज्य में बीजेपी शिवसेना 44 सीटें जीत गई है। एनसीपी नेता शरद पंवार अपना किला बचाने में नाकाम रहे हैं।
दिल्ली में केजरीवाल हुए बेहाल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मोदी की सुनामी से झटका लगा हैं। आप पार्टी तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं। अरविंद केजरीवाल पहले कांग्रेस से गठबंधन की वकालत करते रहे , दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा में गठबंधन करना चाहते थे । जिसमें वो सफल नही हो सके ।
बिहार में मोदी का जलवा कायम
बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद यानी लालू प्रसाद यादव की पार्टी का मोदी की सुनामी में पता ही नही चला । चुनाव से पहले राजद ने एनडीए के कुछ घटक दलों को तोड़ा और बिहार में कांग्रेस को मिलाकर महागठबंधन किया। लेकिन 40 सीटों में से बीजेपी -जदयू 37 सीटों पर जीत रहे है।