आन्ध्रप्रदेश विधानसभा चुनावों में चंन्द्रबाबु नायडू का सफाया , ओडिशा में नवीन पटनायक ने अपना किला बचाया ।

नई दिल्ली,
आन्ध्रप्रदेश और ओडिशा की विधानसभा के लिए चुनाव हुए हैं। आंध्रप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की एक तरफा जीत हुई हैं। चंद्रबाबू नायडू की तेलगुदेशम पार्टी को बुरी हार मिली हैं। आन्ध्रप्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटे हैं। जिनमें से 152 पर वाईएसआर कांग्रेस जीत हासिल करती दिख रही है,वहीं तेलगुदेशम के खाते में सिर्फ 23 सीटे आई हैं। बीजेपी का खाता नही खुला जबकि अन्य दलों के खाते में दो सीटे जा रही हैं।
ओडिशा में नवीन पटनायक विधानसभा में अपना किला बचाने में सफल रहे हैं। 147 सीटों की विधानसभा में 146 सीटों के रूझान मिले हैं जिसमें बीजू जनता दल 114 सीटों पर आगे हैं । बीजेपी 21 सीटों पर कांग्रेस को 9 सीटे और अन्य दलों के खातों में तीन सीटे जा रही हैं । 2014 में बीजू जनता दल ने 117 सीटे हासिल की थी । नवीन पटनायक साल 2000 से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं ।