पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंन्द्र सिंह ने नवजोत सिंह सिद्दू पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया। मंत्रियों के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा।

23 May, 2019, 6:15 pm

पंजाब की 13 सीटों में 8 सीटें जीतने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंन्द्र सिंह ने पंजाब की जनता का आभार जताया । लेकिन हार का टीकरा काबीना मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू पर फोड़ दिया । चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जहां शहरी इलाकों में कम वोट मिली हैं। उसकी वजह है शहरी आवास मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू की कार्यशैली । उन्होंने साफ -साफ कहा कि नवजोत की बयानबाजी का असर हुआ है । कांग्रेस गुरदासपुर और भटिडा सीट हारी है । कैप्टन ने कहा कि यारी और झप्पी साथ-साथ नही चलती । आम आदमी पार्टी खत्म हो चुकी है । भंगवत मान की व्यक्तिगत जीत है । राजनीति में हार -जीत चलती रहती है ।