चुनावों में करारी हार को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की हैं
23 May, 2019, 6:28 pm

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की हार को लेकर सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा देने की पेशकश की हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस दफ्तर में एक संवाददाता सम्मेलन ने कहा कि जनता मालिक है । और जनता ने साफ तौर पर आदेश दिया है । सबसे पहले वो नरेन्द्र मोदी को बधाई देना चाहता है। राहुल गांधी ने कहा कि ये दो विचारधाराओं की लड़ाई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घबराने की आवश्यकता नही हैं। अपना कॉन्फिडेंस खोने की जरूरत नही है। देश में कांग्रेस की विचारधारा को मानने वाले लोग मौजूद हैं।
राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने पर स्मृति ईरानी को बधाई देते हुए कहा कि वो प्यार से अमेठी की देखभाल करेगी। हालांकि जब संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी से इस्तीफे के बारे में पुछा तो उनका कहना था कि ये उनका और कांग्रेस का मसला है।