हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी ने स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर पूर्व में 10 वर्ष तक सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को अंक सुधार करने का दिया मौका ।

27 May, 2019, 1:32 pm

चण्डीगढ़, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर पूर्व में 10 वर्ष तक सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी उत्तीर्ण कर चुके परीक्षार्थियों को एक विषय में अंक सुधार का एक और अवसर दिया जा रहा है। ऐसे परीक्षार्थी दस्ती आवेदन फार्म भरने के लिए बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in से आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मार्च-2009 से जुलाई-2018 के दौरान सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके परीक्षार्थियों को एक विषय में अंक सुधार करने का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं वे बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आकर 27 मई से 04 जून, 2019 तक 2000 रुपये शुल्क सहित ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को अपने सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र की फोटोप्रति किसी राजपत्रित अधिकारी या सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य से सत्यापित करवाकर बोर्ड कार्यालय में आवेदन-पत्र के साथ जमा करवानी आवश्यक है।