सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा जुलाई-2019 हेतु कम्पार्टमेंट/अंक सुधार/अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 मई, 2019 से किए जा सकेंगे।

27 May, 2019, 2:31 pm

चण्डीगढ़, सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा जुलाई-2019 हेतु कम्पार्टमेंट/अंक सुधार/अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 मई, 2019 से किए जा सकेंगे। 

बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2019 में परीक्षा दी है, वे परीक्षार्थी सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा जुलाई-2019 में कम्पार्टमेंट/अंक सुधार/अतिरिक्त विषय (एक विषय) हेतु 700 रुपये शुल्क सहित बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के आधार पर आई.टी.आई. डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के समकक्ष मान्यता के लिए सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा का एक अतिरिक्त विषय (हिंदी या अंग्रेजी) उत्तीर्ण करने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले सभी परीक्षार्थियों को आवेदन फार्म की हार्ड कापी व उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/डिप्लोमा की फोटोप्रति सत्यापित करवाकर बोर्ड कार्यालय में भेजनी/जमा करवानी होगी अन्यथा आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की तिथि बिना विलम्ब शुल्क सहित 25 मई से 13 जून, 2019 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 100 रुपये के विलम्ब शुल्क के साथ 14 जून से 18 जून, 2019 तक आवेदन किया जा सकेगा। इसी प्रकार, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 19 जून से 23 जून, 2019 तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 24 जून से 28 जून, 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।