रबी सीजन 2019 ने रचा इतिहास राज्य में गेहूं की आमद और खऱीद पिछले दो दशकों से अधिक सरकारी एजेंसियों द्वारा खऱीदी गई गेहूं में से 97 फ़ीसदी गेहूं की ढुलाई

चंडीगढ़ , राज्य में 1 अप्रैल, 2019 से शुरू हुई गेहूं की खऱीद प्रक्रिया के दौरान पंजाब की मंडियों में गेहूं की भरपूर आमद हुई है। पंजाब में मौजूदा सीजन के दौरान हुई गेहूं की कुल आमद/खऱीद पिछले 20 सालों में हुई गेहूं की आमद /खऱीद से कहीं ज्यादा है। गेहूं की सरकारी खऱीद 25 मई, 2019 तक की जायेगी। यह जानकारी पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने दी।
राज्य में खऱीदी कुल 129.93 लाख मीट्रिक टन गेहूं में से 128.38 लाख मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 1.55 लाख मीट्रिक टन गेहूं निजी मिल मालिकों द्वारा खऱीदी जा चुकी है।
राज्य की खऱीद एजेंसियों द्वारा 23 मई, 2019 तक 20013.81 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंडियों में से खऱीदी गेहूं की ढुलाई प्रक्रिया उचित ढंग से चल रही है। सरकारी एजेंसियों द्वारा खऱीदी कुल गेहूं में से 97 फीसदी गेहूं की ढुलाई मुकम्मल हो चुकी है। राज्य के खाद्य विभाग द्वारा कुल 132 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खऱीद के लिए प्रबंध किये गए हैं और इससे पंजाब के 8.23 लाख किसानों को लाभ हुआ है।