पी.पी.सी.सी के प्रमुख के तौर पर जाखड़ का इस्तीफ़ा पूरी तरह अनावश्यक -कैप्टन

चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सुनील जाखड़ की तरफ से पंजाब कांग्रेस के प्रमुख के पद से दिए गए इस्तीफे को पूरी तरह अनावश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि सूबे में पार्टी की कारगुज़ारी बहुत बढिय़ा रही है।
आज यहाँ जारी एक बयान में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अगर उन्होंने इस मामले पर मेरे साथ विचार-विमर्श किया होता तो मैं स्पष्ट तौर पर उनको पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रधानगी से इस्तीफ़ा न देने की सलाह देता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जाखड़ द्वारा प्रधानगी छोडऩे का कोई भी कारण नहीं है। अन्य सूबों में कांग्रेस के प्रधानों ने अपने-अपने सूबे में पार्टी की बुरी कारगुज़ारी की जि़म्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दिया है परन्तु उनका केस जाखड़ की अपेक्षा अलग है क्योंकि जाखड़ के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर बहुत से सूबों के चुनाव रूझानों को खारिज कर दिया है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि जाखड़ ने पी.पी.सी.सी का नेतृत्व किया है और देश भर में भारतीय जनता पार्टी के हक में लहर के बावजूद लोक सभा मतदान में बढिय़ा कारगुज़ारी दिखाई है। उन्होंने कहा कि सूबा पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए कांग्रेस को उनकी ज़रूरत है।
गुरदासपुर से हार के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्टी की प्रधानगी छोडऩे के लिए कोई भी कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हार के लिए पी.पी.सी.सी प्रधान पर कोई भी दोष नहीं लगाया जा सकता। गुरदासपुर के लोगों ने अपने हलके विकास के लिए अथक काम करने वाले और सदाबहार राजनीतिज्ञ के मुकाबले एक अभिनेता को चुना है।