हरियाणा पुलिस सीआईए स्टाफ भिवानी व लौहारू पुलिस ने अवैध हथियारों सहित 08 सदस्यों को किया गिरफतार।

पंचकूला-30 मई-हरियाणा पुलिस की सीआईए स्टाफ भिवानी व लौहारू पुलिस ने लूट, हत्या तथा मारपीट करने के अति शातिर 08 बदमाशो को गिरफतार में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये है। गिरफ्तार किये गये आरोपियो में दिनेश पुत्र हेतराम वासी नौहरा मोहल्ला जिला रेवाडी के रूप में हुई है जिसके पास से पुलिस ने 01 अवैध देषी पिस्तोल व 12 जिंदा कारतूस बरामद किये है, महेष पुत्र हुकमचंद वासी सती कालोनी नजदीक नई वाली चैक रेवाडी व रवि पुत्र राधेष्याम वासी वार्ड न0 01 माता मषानी मोहल्ला महेन्द्रगढ से 02 अवेध देसी पिस्तोल 32 बोर व 08 जिंदा कारतूस बरामद किये है, दीपक पुत्र कर्मबीर वासी सै0 03 रेवाडी से 01 अवैध देसी पिस्तौल व 12 कारतूस बरामद किये है, सनी पुत्र हरिकिशन वासी न्यू आदर्ष नगर रेवाडी से 01 अवैध देसी पिस्तौल व 04 कारतूस बरामद किये है, लियोन उर्फ लीटल पुत्र विकास वासी सत्ती कालोनी रेवाडी से 01 अवैध देसी पिस्तौल व 11 कारतूस बरामद किये है तथा जितेन्द्र पुत्र इंदराज व देवेन्द्र पुत्र महेन्द्र वासी जिला रेवाडी शामिल है।
प्रवक्ता के अनुसार लौहारू पुलिस को सूचना मिली थी की महेश पुत्र हुकमचंद अपने साथी रवि पुत्र राधेश्याम व अन्य दोस्तो के साथ लौहारू में आया हुआ था जिस पर बिना देरी किये सी.आइ.ऐ. स्टाफ भिवानी व लौहारू पुलिस ने उपरोक्त 08 आरोपियों को गिरफतार किया है तथा पुलिस द्वारा प्रांरभिक पुछताछ में महेष कुमार पुत्र हुकमचंद वासी रेवाडी पर लूट,मारपीट तथा हत्या के 22 मुकदमें, लियोन पुत्र विकास पर 03 मुकदमें, दिनेष उर्फ सुण्डा पुत्र हेतरा जिला रेवाडी पर 07 मुकदमें दर्ज है तथा दीपक पुत्र कर्मबीर वासी सै0 03 रेवाडी हत्या के अभियोग में उद्धघोशित अपराधी है।
आज सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाऐगा ताकि पुलिस रिमाण्ड में अन्य वारदातो का भी खुलासा हो सके।