परनीत कौर द्वारा पटियाला में प्रस्तावित खेल यूनिवर्सिटी के ऐलान का स्वागत यूनिवर्सिटी नौजवानों का ध्यान नशों से हटा कर खेल की तरफ केंद्रित करने में निभाएगी अहम भूमिका

10 June, 2019, 6:08 pm

चंडीगढ़, 10 जून:
पटियाला से सांसद परनीत कौर ने उनके हलके के लिए खेल यूनिवर्सिटी का ऐलान करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद किया है और कहा है कि इस संभावित संस्था से राज्य में खेल को उत्साह मिलने के साथ-साथ पटियाला के बुनियादी ढांचे के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

यहां जारी एक प्रैस बयान में परनीत कौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार खेल को उत्साहित करने के लिए वचनबद्ध है और पिछले 2 सालों के दौरान सरकार द्वारा इस दिशा में कई कदम भी उठाये गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह यूनिवर्सिटी राज्य के खेल क्षेत्र की मज़बूती के लिए गति प्रदान करेगी जिसने समय-समय पर देश को बढिय़ा खिलाड़ी दिए हैं।

यह खेल यूनिवर्सिटी नौजवानों में तंदुरुस्ती की भावना पैदा करने के साथ-साथ उनको अच्छे नागरिक बनने और अपने और पंजाब के बढिय़ा भविष्य के लिए सही दिशा प्रदान करने में सहायता प्रदान करेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल नौजवानों को नशों और अन्य बुरे कामों से दूर रखने के लिए एक आदर्श मार्ग हैं।

परनीत कौर ने कहा कि इस प्रयास से मुख्यमंत्री ने सिफऱ् नौजवानों के समूचे विकास के लिए ही रास्ता साफ ही नहीं किया बल्कि इस प्रक्रिया की फास्ट ट्रेकिंग के साथ इस साल पहले सैशन का शुरू होना भी यकीनी बनाया है।

श्रीमती परनीत कौर ने कहा कि लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि के तौर पर वह स्वयं इस प्रोजैक्ट के लिए पूरा समर्थन देंगे और पटियाला को खेल क्षेत्र में प्रथम दर्जे का केंद्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए सरकार की हर संभव सहायता करेंगे।

नव निर्वाचित सांसद श्रीमती परनीत कौर ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी की स्थापना से पंजाब जल्द ही देश को ऐसे खिलाड़ी देगा जो अंतरराष्ट्रीय खेल मुकाबलों में देश के लिए नाम कमाऐंगे।