131 किलोग्राम गांजा, 9 किलो 100 गा्रम सुल्फा जब्त बिहार का रहने वाला है आरोपी


चंडीगढ़, 11 जून - हरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी द्वारा मादक पदार्थ तस्करों पर एक और प्रहार करते हुए रेवाड़ी जिले में एक कार सवार युवक से लाखों रुपये कीमत का 131 किलोग्राम गांजा व 9 किलो 100 ग्राम सुल्फा जब्त किया गया है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के जिला समस्तीपुर में गांव किशनपुर निवासी सोनू के रूप में हुई है। हालांकि, एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। फरार आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है और उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए टीम को सूचना मिली कि एक लाल कार में दो युवक अलवर से नशीला पदार्थ लेकर रेवाड़ी की ओर आ रहे है। पुलिस ने गांव गढ़ी के निकट नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक लाल कार में सवार दो युवकों को जांच के लिए रोकना चाहा। परन्तु युवकांे ने कार को तेज गति से दौड़ा दिया। पुलिस ने पीछा कर एक युवक को मौके पर ही काबू कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 9 किलो 100 ग्राम सुल्फा व 131 किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया। पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत लाखों रुपये है।
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी यह नशीला पदार्थ रेवाड़ी में सप्लाई करने के लिए लेकर आए थे। पुलिस आरोपी से नशीला पदार्थ सप्लाई करने वालों व शहर में नशा खरीदने वालों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। मंगलवार आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी।