मिल्कफैड द्वारा दूध उत्पादकों के लिए खरीद कीमतों में बढ़ोतरी दूध की खरीद की कीमतों में 20 रुपए प्रति किलो फैट की बढ़ोतरी आज से लागू

12 June, 2019, 5:01 pm

चंडीगढ़, 12 जून:

पंजाब राज्य सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटड (मिल्कफैड) द्वारा दूध उत्पादक किसानों से की जाती दूध की खरीद की कीमतों में 20 रुपए प्रति किलो फैट की बढ़ोतरी की गयी है। यह बढ़ोतरी आज 11 जून से लागू हो गयी। यह जानकारी सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज यहां मिल्कफैड के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग के उपरांत जारी प्रैस बयान के द्वारा दी।

स रंधावा ने बताया कि इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण पशु ख़ुराक और चारों की कीमतों में वृद्धि होने के कारण दूध उत्पादकों के बढ़े खर्च के कारण उनको राहत देना है। उन्होंने बताया कि इन कारणों के मद्देनजऱ वेरका द्वारा पहले भी 21 अप्रैल को 10 रुपए से 20 रुपए और 21 मई को 20 रुपए प्रति किलो फैट बढ़ाए गए हैं।

इस अवसर पर मीटिंग में मिल्कफैड के प्रबंध निदेशक श्री कमलदीप सिंह संघा ने सहकारिता मंत्री को बताया कि वेरका हमेशा अपने दूध उत्पादकों को उत्तम दूध प्राप्ति कीमत मुहैया कराने में विश्वास रखता है। वेरका समुदाय अपने दूध उत्पादक किसानों में अपने संस्थान वेरका के लिए स्वामित्व की भावना उत्पन्न करता है और साथ ही उनमें उत्तम गुणवत्ता का दूध पैदा करने की जि़म्मेदारी की भावना को भी पैदा करता है।

ऐसा करने के लिए मिल्कफैड अपने दूध उत्पादकों को सबसे उत्तम दूध प्राप्ति कीमतें देते हुए यह यकीनी बनाता है कि दूध उत्पादक उत्तम गुणवत्ता का दूध मुहैया करवाएं, जिससे कि वेरका अपने उपभोक्ताओं को अपने दूध पदार्थों की उत्तम गुणवत्ता मुहैया करवाएं।