हरियाणा के 18 शहरों के लिए अमरूत परियोजना के लिए करोड़ो रूपए के कार्य अलॉट किए गए ।

चण्डीगढ, 12 जून: - हरियाणा में अटल मिशन फॉर रिज्युविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमरुत) परियोजना के तहत 18 शहरों की अनुमोदित विस्तृत परियोजनाओं में से 2354 करोड 36 लाख रूपये की 44 डीएनआईटी के कार्य अलॉट कर दिये गये हैं तथा शेष 5 डीएनआईटी के कार्य जल्द ही अलॉट कर दिये जाएंगे।
यह जानकारी आज यहां हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी की अध्यक्षता में अमरूत योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित 11वीं राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में दी गई।
बैठक में पलवल जिले की डेऊन के निर्माण कार्य की विस्तृत कार्य योजना को भी अनुमति प्रदान की गई। जिस पर लगभग एक करोड 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता की दूसरी किस्त जारी करवाने की भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में बताया गया कि अमरुत परियोजना की राज्य वार्षिक कार्ययोजना के तहत 18 शहरों जिनमें अंबाला, करनाल, पंचकुला, सोनीपत, गुरूग्राम, जींद, यमुनानगर, कैथल, थानेसर, फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, हिसार, सिरसा, बहादुरगढ़, रेवाड़ी, पानीपत तथा भिवानी शामिल हैं की जलापूर्ति, सीवरेज प्रबंधन, पानी की निकासी, ग्रीन स्पेस और पार्क, शहरी परिवहन के कार्य किये जा रहे हैं। उन्हें बताया गया कि इस योजना के तहत पहली किश्त के तहत अब तक 385 करोड रूपये खर्च किये जा चुके हैं।
बैठक में बताया गया कि इस योजना के तहत आगामी अगस्त माह के अंत तक लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च हो जायेंगे।
बैठक में पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण एवं महानिदेशक श्री समीर पाल सरो के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।