हरियाणा में योग आयोग का गठन होगा: मुख़्यमंत्री

चण्डीगढ़, 21 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग का गठन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आज चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को अपना जीवन तनाव रहित रखने के लिए कम से कम एक दिन खुद को समर्पित करने का सुझाव देते हुए कहा कि संडे यानि रविवार को फंडे बनाया जा सकता है, जिससे सप्ताह भर आप खुद को तरोताजा महसूस कर सकेंगे। इस एक दिन आप अपने अंदर झांक कर अपनी शक्ति को पहचानें, जिससे जीवन में सकारात्मकता का विकास हो सके।
चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज प्रदेशभर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने झज्जर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया और उपस्थित योग साधकों को संबोधित करते हुए उन्हें खुश रहने का मूलमंत्र दिया। मुख्यमंत्री के साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ तथा बहादुरगढ़ के विधायक श्री नरेश कौशिक ने भी योगाभ्यास किया।